TS ECET 2022: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की बदल गई तिथि, एडमिट कार्ड फिर होंगे जारी

TS ECET 2022 latest News: तेज बारिश के कारण स्थगित हुई तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) परीक्षा की तारीख को एक बार फिर से जारी किया गया है. अब यह परीक्षा 1 अगस्त को होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
TS ECET 2022: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की बदल गई तिथि
नई दिल्ली:

TS ECET 2022 latest News: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) परीक्षा की तारीख को एक बार फिर से जारी किया गया है. राज्य में हो रही तेज बारिश के कारण TS ECET 2022 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. मौसम सामान्य होने के बाद तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) की तारीख को आज, 21 जुलाई 2022 को एक बार फिर घोषित किया गया है. तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा TS ECET 2022 नई तारीख की घोषणा की गई है. जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी अब अगले महीने की 1 तारीख यानी 1 अगस्त 2022 को TS ECET 2022 परीक्षा का आयोजन करेगा. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वो परीक्षा की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in पर जाएं. बता दें कि पहले TS ECET 2022 परीक्षा 13 जुलाई 2022 को होने वाली थी, जिसे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. इस संबंध में बदलाव को लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है. 

TS ECET 2022: एडमिट कार्ड कब
TS ECET 2022 परीक्षा की नई तिथि जारी होने के बाद सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड व हॉल टिकट भी जारी किए जाएंगे. TS ECET परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर 28 जुलाई 2022 से सक्रिय होगा. 

TS ECET 2022: परीक्षा दो पालियों में
TS ECET 2022 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा होने के तुरंत बाद TS ECET 2022 परीक्षा की आंसर-की भी जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे  परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट शेड्यूल के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ​तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) का एडमिट कार्ड जारी, ecet.tsche.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

Advertisement

CA Inter Result 2022: आईसीएआई CA Inter Result May 2022 का परिणाम घोषित! जानिए पास प्रतिशत और कट ऑफ

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद