TS EAMCET 2021: लेट फीस के साथ शुरू हुए आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा

जिन्होंने नहीं किया है TS EAMCET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन, वह लेट फीस के साथ ऐसे भर सकते हैं फॉर्म.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) अभी भी तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - TS EAMCET 2021 के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार कर रहा है. आवेदकों को 30 जून तक लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदकों को 11 जून से 16 जून के बीच ऑनलाइन  TS EAMCET 2021 आवेदन पत्र में आवेदन को संपादित करने और विवरण को रिवाइज्ड करने की अनुमति दी गई थी.

TS EAMCET 2021 प्रथम वर्ष के स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है - बीई, बीटेक, बीटेक (बायोटेक), बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी), बीटेक (कृषि इंजीनियरिंग), बीफार्मेसी, बीटेक (खाद्य प्रौद्योगिकी), बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) बागवानी, बीएससी वानिकी, बीवीएससी और एएच, बीएफएससी, और फार्म-डी कार्यक्रम - तेलंगाना में विश्वविद्यालयों और निजी गैर-सहायता प्राप्त और संबद्ध व्यावसायिक कॉलेजों द्वारा पेश किए जाते हैं.

TS EAMCET 2021 5 जुलाई से 9 जुलाई तक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा. TS EAMCET 2021 कृषि और चिकित्सा स्ट्रीम के लिए 5 और 6 जुलाई को निर्धारित है.

इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा 7 से 9  जुलाई  तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक.

जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद (JNTUH) तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में छोटे दल और निर्दलीय 'King Maker' बन सकते हैं ?
Topics mentioned in this article