TS CPGET Result 2022: उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने तेलंगाना कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (TS CPGET 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यूनिवर्सिटी ने टीएस सीपीजीईटी रिजल्ट (TS CPGET Result 2022) मंगलवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट cpget.tsche.ac.in पर जारी किया है. तेलंगाना कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट दे चुके उम्मीदवार अपने टीएस सीपीजीईटी 2022 स्कोर कार्ड को हॉल टिकट नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से देख सकते हैं. तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमैन आर लिंबाद्री द्वारा सीपीजीईटी (CPGET) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. सीपीजीईटी परीक्षा के लिए कुल 67,027 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 57,262 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था.
TS CPGET Result 2022: डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें
CAT 2022: कैट रजिस्ट्रेशन का आज है आखिरी मौका, शाम 5 बजे तक भर सकेंगे फॉर्म
राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा
कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (CPGET 2022) का आयोजन उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट (एमए, एमएससी, एमकॉम) पाठ्यक्रमों और 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. इस प्रवेश परीक्षा में उस्मानिया विश्वविद्यालय, काकतीय विश्वविद्यालय, तेलंगाना विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, पलामुरु विश्वविद्यालय, सातवाहन विश्वविद्यालयऔर जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भाग लेते हैं. इस साल टीएस सीपीजीईटी 2022 परीक्षा (TS CPGET 2022 exam) परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2022 से 23 अगस्त 2022 तक किया गया था.
TS CPGET 2022 Result: कैसे चेक करें रिजल्ट जानें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpget.tsche.ac.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर “Download Rank Card” लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
4. अब रैंक कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें.
5. भविष्य के लिए CPGET 2022 रैंक कार्ड का प्रिंटआउट निकालें.
BTEUP Result 2022 Toppers List: बीटीईयूपी ईवेन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, प्रिया गुप्ता ने किया टॉप
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 20 हज़ार देने वाले का पता लगे, 20 करोड़ देने वाला छुप जाये