Tripura TBSE Board Result 2021: जारी हुए 10वीं के परिणाम, 80.62% छात्र हुए सफल

Tripura TBSE Board Result 2021: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) आज कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं.इस साल 80.62% छात्र सफल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tripura TBSE Board Result 2021: जारी हुए 10वीं के परिणाम, 80.62% छात्र हुए सफल
नई दिल्ली:

Tripura TBSE Board Result 2021:  त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) आज कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं.इस साल 80.62%  छात्र सफल हुए हैं. परिणाम TBSE की आधिकारिक वेबसाइट, tripuraresults.nic.in और tripurainfo.com पर देखे जा सकते हैं.

बता दें, परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार किए गए वैकल्पिक फॉर्मूले के आधार पर जारी किए गए हैं,  क्योंकि COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण TBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

परिणाम की जांच करने से पहले, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास रोल नंबर, आधिकारिक जन्म तिथि जैसे सभी प्रासंगिक विवरण तैयार हैं. यह तब आवश्यक है जब छात्र अपना परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे.

TBSE Class 10,12 Results: कैसे करें चेक

- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in पर जाएं।


- उस लिंक पर क्लिक करें, 'टीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम 2021'


- अब छात्र कक्षा 10वीं के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं


- अब छात्रों को एक लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा


- रोल नंबर और अन्य विवरण जैसे पूछे गए सभी क्रेडेंशियल भरें


- एक बार क्रेडेंशियल सही ढंग से भरने के बाद, छात्रों के पास स्क्रीन पर उनके टीबीएसई कक्षा 10,12 के परिणाम होंगे।


- छात्र अब परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भों के लिए अंकों को नोट कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?