त्रिपुरा बोर्ड 2021: 10वीं-12वीं के लिए जारी हुआ मूल्यांकन क्राइटेरिया, यहां पढ़ें डिटेल्स

त्रिपुरा शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किया है. छात्रों का मूल्यांकन उनकी प्री-बोर्ड परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन और पिछले परीक्षा रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
त्रिपुरा बोर्ड 2021: 10वीं-12वीं के जारी हुआ मूल्यांकन क्राइटेरिया, यहां पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

त्रिपुरा शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किया है. छात्रों का मूल्यांकन उनकी प्री-बोर्ड परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन और पिछले परीक्षा रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा.

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए, प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंकों पर विचार किया जाएगा और जो परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके, उनके लिए कक्षा 9वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा.

कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्चतम स्कोरिंग थ्योरी विषय से 30 प्रतिशत अंक और कक्षा 11 में विशेष विषय में थ्योरी भाग से और अन्य 40 प्रतिशत अंक12वीं के आंतरिक मूल्यांकन से लिए जाएंगे.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट सभी राज्यों को पहले ही आदेश दे दिया था कि परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाए.
ऐसे में त्रिपुरा बोर्ड भी परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर देगा. 10 अगस्त से 20 सितंबर के बीच दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया जाएगा.

त्रिपुरा सरकार ने 19 जून को राज्य भर में कोविड सकारात्मक मामलों की संख्या में भारी वृद्धि के बीच कक्षा 10वीं और 12वीं के 73,818 छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. 73,818 छात्रों में से 46,613 छात्र 10वीं कक्षा के हैं और 27,205 छात्र 12वीं कक्षा के हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों से दोनों गठबंधन ने संपर्क साधा
Topics mentioned in this article