MBBS के अलावा भी कर सकते हैं मेडिकल से संबंधित ये कोर्स, NEET क्वालिफाई करने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

Medical Courses Without NEET: बिना NEET क्वालीफाई किए भी आप मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं. अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या गणित सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास हैं तो आप बिना NEET के कई मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Medical Courses After 12th: साइंस विषय में पास छात्र 12वीं के बाद बिना NEET के भी कुछ मेडिकल कोर्स कर सकते हैं.

Medical Courses:लाखों लोग MBBS की डिग्री हासिल करने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा देते हैं. NEET स्कोर के आधार पर ही देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन मिलता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए NEET एग्जाम ही पास होना चाहिए, ऐसा जरूरी नहीं है. बिना NEET क्वालीफाई किए भी आप मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं. अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास हैं तो आप बिना NEET के कई मेडिकल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं.


NEET के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स | Medical Courses Without NEET

1. BSC नर्सिंग


बिना NEET के 12वीं के बाद सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स में से एक B.Sc नर्सिंग है. अस्पताल में एक मरीज को ठीक होने के लिए न केवल डॉक्टर के परामर्श और दवाओं की जरूरत होती है बल्कि नर्स की देखभाल की भी जरूरत पड़ती है. नर्सिंग न केवल एक नौकरी है बल्कि एक सामाजिक कार्य भी है. यह 4 साल का कोर्स है जो स्नातक की डिग्री प्रदान करता है. यह कोर्स AIIMS और AFMC समेत कई टॉप कॉलेजों में उपलब्ध है.

2. B फार्मा


फार्मासिस्ट एक प्रशिक्षित व्यक्ति होता है जिसे दवाओं, उनके डेवलपमेंट, दवाओं के क्लिनिकल रिसर्च आदि के बारे में काफी जानकारी होती है. यह 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो एक शानदार वेतन और शानदार करियर के अवसर प्रदान करता है.

Advertisement

3. बायोटेक्नोलॉजी में B.Sc


बैचलर इन बायोटेक्नोलॉजी 3 साल का कोर्स है जो अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रदान करता है. बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों को सूक्ष्म जीवों के आनुवंशिकी, उनके विकास आदि के बारे में पढ़ाया जाता है. बायोटेक्नोलॉजिस्ट बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी की स्टडी को मिलाकर पृथ्वी पर जीवन को बेहतर बनाने के लिए रिसर्च करते हैं.

 

Advertisement

4. माइक्रोबायोलॉजी में B.Sc


B.Sc माइक्रोबायोलॉजी में पर्यावरण में मौजूद सूक्ष्मजीवों का अध्ययन किया जाता है. यह 12वीं कक्षा के बाद लोकप्रिय चिकित्सा पाठ्यक्रमों में से एक है. यह 3 साल का पाठ्यक्रम है जिसमें सूक्ष्मजीवों के अध्ययन से संबंधित विविध अध्याय हैं.

Advertisement

5. पोषण में B.Sc


खानपान को लेकर लोगों की बढ़ती चिंता के साथ पोषण विशेषज्ञों की जरूरत भी बढ़ गई है. पोषण विशेषज्ञ और आहार विशेषज्ञ पोषण और उचित आहार के क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं. वे खिलाड़ियों और ऑर्गेनाइजेशन के लिए सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं और लोगों से उनकी आवश्यक आहार आदतों के बारे में परामर्श के लिए क्लीनिक स्थापित कर सकते हैं. यह 3 साल का कोर्स है जो दिलचस्प और अत्यंत ज्ञानवर्धक दोनों है.  
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: थके हारे तो दोनों हैं लेकिन Volodymyr Zelenskyy के तेवर नरम पड़े | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article