Best Medical College In India: मेडिकल के लिए हर स्टूडेंट्स की पहली पसंद है ये कॉलेज, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट

Best Medical College In India: चलिए जानते हैं कि भारत के वे कौन से कॉलेज हैं जिन्हें इंडिया के टॉप मेडिकल कॉलेज के लिस्ट में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Best Medical College In India: हर साल लाखों स्टूडेंट्स नीट यूजी की परीक्षा देते हैं, जिससे वह एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सके. भारत में मेडिकल की पढ़ाई थोड़ी महंगी होती है, खासकर अगर अब प्राइवेट से मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहे हैं तो काफी खर्चा होता है. कई स्टूडेंट्स तो विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना पसंद करते हैं. क्योंकि कई देशों में मेडिकल की पढ़ाई सस्ती होती है.  हालांकि भारत के कुछ ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं जहां से पढ़ना ज्यादातर मेडिकल स्टूडेंट्स का सपना होता है. चलिए जानते हैं कि भारत के वे कौन से कॉलेज हैं जिन्हें इंडिया के टॉप मेडिकल कॉलेज के लिस्ट में शामिल किया गया है.

ये हैं इंडिया के टॉप कॉलेज

AIIMS- भारत के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली टॉप में है.  NIRF रैंकिंग 2024 में एम्स दिल्ली को रैंक 1 मिला है. यहां की फीस काफी कम है और पढ़ाई अच्छी है. 

PGIMER- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड साइंस (PGIMER), चंडीगढ़ को इस लिस्ट में दूसरी जगह मिली है. यहां की पढ़ाई टॉप क्लास की होती है. यहां एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. यहां की क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और हेल्थकेयर सर्विसेज बेस्ट माना जाता है. 

CMC- इसके बाद आता  है क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC). NIRF रैंकिंग 2024 में ये तीसरे नंबर है. अगर आप मेडिकल  की पढ़ाई के लिए ऑप्शन देख रहे हैं तो CMC ऑप्शन में रख सकते हैं. 

NIMHANS- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (NIMHANS), बेंगलुरु का नाम चौथे लिस्ट में है.  यह एक सरकारी संस्थान हैं. यहां की एडवांस मेडिकल रिसर्च काफी शानदार है. 

JIPMER- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी कॉलेज NIRF रैंकिंग 2024 में 5वीं रैंक है. इसका ओवरऑल स्कोर 70.74 दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UGC NET June Exam 2025 Notification: यूजीसी नेट जून पेपर के लिए जानें कब से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, NTA जल्द जारी करेगा नोटिस

Featured Video Of The Day
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़-बारिश ने मचाई तबाही, सेना, BSF, NDRF ने संभाला मोर्चा | NDTV India