ये हैं देश के टॉप 5 क्रिकेट एकेडमी, इतनी है फीस और ऐसे मिलता है दाखिला

अलग-अलग एकेडमी में सेशन व वर्ष के आधार पर अलग है फीस, छात्रों का ट्रायल के आधार होता है चयन

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: आप अगर क्रिकेट को अपन करियर बनान चाहते हैं तो आपको बगैर समय गंवाये किसी अच्छी क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लेना चाहिए. एकेडमी में दाखिले के बाद आप अपने हुनर को और भी तराश सकते हैं. आज हम आपको देश के ऐसे
ही 5 बड़े क्रिकेट एकेडमी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं कौन सी हैं ये एकेडमी और क्या है इनकी फीस....

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी खेलने जा रहे हैं एक नई पारी, ऑस्ट्रेलिया में युवाओं को सिखाएंगे क्रिकेट के गुर

विक्टोरिया पार्क एकेडमी (मेरठ)
यह एकेडमी देश की सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी में से एक है. यहां से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं. एकैडमी में ट्रायल बेसिस पर चयन होता है. इसके अलावा एकैडमी अलग-अलग तरह के कोर्स ऑफर करते हैं जो कुछ दिन से लेकर
सालभर को होता है. यहां एंट्री फीस एक हजार से तीन हजार के बीच है. ज्यादा जानकारी के लिए आप एकेडमी से जाकर भी पता कर सकते हैं.

नीरजा मोदी क्रिकेट एकेडमी
नीरजा मोदी क्रिकेट एकेडमी भी बड़े क्रिकेट एकेडमी में से एक है. यहां भी खिलाड़ियों के चयन उनकी झमताओं के आधार पर किया जाता है. चयन के लिए ट्रायल में बेहतर करना जरूरी होता है. इसके साथ ही यहां की फीस भी दूसरे क्रिकेट
एकेडमी की तरह ही है. आम तौर पर सेशन और सालान फीस 1000 रुपये से 35 हजार के बीच है. फीस को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए आप एकेडमी से संपर्क कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर बने NCA के डायरेक्टर

वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के कोच राज कुमार शर्मा इस एकेडमी को चलाते हैं. यह एकेडमी भी शीर्ष पांच एकेमी में शामिल है. यहां 8 साल से 18 साल के बच्चों को दाखिला दिया जाता है. एकेडमी की फीस यहां प्रैक्टिस करने
वाले प्लेयर्स की संख्या के आधार पर किया जाता है. आप किसी भी महीने में इस एकेडमी से संपर्क कर सकते हैं. 

कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट
यह एकैडमी देश की सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी में से एक है. यहां से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं. एकेडमी में ट्रायल बेसिस पर चयन होता है. इसके अलावा एकेडमी अलग-अलग तरह के कोर्स ऑफर करते हैं जो कुछ दिन से लेकर
सालभर को होता है. एक सेशन से लेकर पूरे साल की फीस 1200 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक है. 

सहवाग क्रिकेट एकेडमी
दिल्ली और हरियाणा में स्थित इस एकेडमी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. यहां  अलग-अलग उम्र के बच्चों को ट्रायल के आधार पर चुना जाता है. अन्य एकेडमी की तुलना में यहां की फीस भी ज्यादा नहीं है.

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा देते हैं युवाओं को मुफ्त में कोचिंग


आप फीस और अन्य जानकारी के लिए एकेडमी की वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यह एकेडमी 2011 से चल रही है.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच Pakistan के सांसद ने अपने ही PM Shehbaz Shariff को क्यों बुलाया बुजदिल
Topics mentioned in this article