बदल गई हैं टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, बेस्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले जरूर देख लें NIRF की नई रैंकिंग लिस्ट

Top Universities in India: बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं और अब छात्र आगे की पढाई के लिए बेस्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तलाश कर रहे हैं. घबराएं नहीं यहां NIRF द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट के अनुसार भारत के टॉप 20 यूनिवर्सिटी के नाम दिए गए हैं. नीचे पढ़ें

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बेस्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले जरूर देख लें NIRF की नई रैंकिंग लिस्ट

Top Universities in India: कुछ दिनों पहले ही मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के तरफ से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है. पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष कुछ टॉप कॉलेज रैंकिंग में पीछे नजर आ रहे हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित हो चुकी है और अब छात्रों को अपने मनपसंद कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसकी रैंकिंग जरूर जांचनी चाहिए. अपने भविष्य का निर्णय कही सुनी बातो पर लेने से अच्छा है कि आप खुद ही अच्छे से जांच पड़ताल करके निर्णय लें. 

CBSE 10th Result 2022: जल्द आएगा 10वीं का परिणाम, बोर्ड की बैठक में हो सकता है रिजल्ट डेट का निर्णय!

NIRF रैंकिंग के अनुसार भारत के टॉप 20 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे उपलब्ध कराई गई है. किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले उसकी रैंकिंग की जांच जरूर करनी चाहिए. यह आपके करियर के निर्माण का समय है और आपको इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. 

Advertisement

Top 20 Universities in India: NIRF रैंकिंग के अनुसार 

Miranda House (Rank 1)
Hindu College (Rank 2)
Presidency College (Rank 3)
Loyola College (Rank 4)
Lady Shri Ram College For Women (Rank 5)
PSGR Krishnammal College for Women (Rank 6)
Atma Ram Sanatan Dharm College (Rank 7)
St. Xavier`s College (Rank 8)
Ramakrishna Mission Vidyamandira (Rank 9)
Kirori Mal College (Rank 10)
St. Stephens's College (Rank 11)
Shri Ram College of Commerce (Rank 12)

Rama Krishna Mission Vivekananda Centenary College (Rank 13)
Hans Raj College (Rank 14)
Sri Venkateswara College (Rank 15)
Lady Irwin College (Rank 16)
Madras Christian College (Rank 17)
Acharya Narendra Dev College (Rank 18)
Ramakrishna Mission Residential College (Rank 19)
PSG College of Arts and Science (Rank 20)

Advertisement

प्रोग्राम और उसके अनुसार कॉलेज की फैकल्टी की जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉलेज के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. 

Advertisement

ICSE 10th Result 2022: COVID-19 के पहले से इस वर्ष का बेहतर रहा पास प्रतिशत, देखें डिटेल्स

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article