TN 10th Result 2021: जारी हुए तमिलनाडु SSLC रिजल्ट, यहां देखें 10वीं के स्कोर

TN Class 10th Result 2021: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) आज सुबह 11 बजे तमिलनाडु 10वीं का रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

TN Class 10th Result 2021: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) आज सुबह 11 बजे तमिलनाडु 10वीं का रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. जो छात्र कक्षा 10वीं SSLC परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- tnresults.nic.in और dge.tn.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.

परिणाम तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना आवेदन या पंजीकरण संख्या भरनी होगी. इस साल TN CLass 10वीं SSLC परीक्षा COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी. बोर्ड द्वारा विकसित नए मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है.

तमिलनाडु कक्षा 10वीं परीक्षा 2021 पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. लगभग 9 लाख छात्र इस वर्ष अपने SSLC परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस वर्ष मार्कशीट पर कोई अंक नहीं छपा होगा लेकिन छात्र के पास या फेल होने की स्थिति का उल्लेख होगा.

12वीं के नतीजे जुलाई में घोषित किए गए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 8,16,473 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 8,18,129 छात्रों ने परीक्षा पास की. किसी भी छात्र ने पूर्ण अंक प्राप्त नहीं किए जो कि 600/600 हैं. COVID-19 से संबंधित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए इस साल कक्षा 12वीं के लिए तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी.

TN 10th Result: यहां करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in, tnresults.nic.in  पर जाएं.

स्टेप 2- "Class 10th SSLC result link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के Resignation से कौन बनेगा Delhi का मुख्यमंत्री? | Khabron Ki Khabar | NDTV India