TJEE 2024: त्रिपुरा जेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई  

TJEE 2024 Counselling Registration: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TBJEE) ने टीजेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है. अब त्रिपुरा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE 2024) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून तक किया जा सकता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
TJEE 2024: त्रिपुरा जेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट
नई दिल्ली:

TJEE 2024 Counselling Registration: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TBJEE) ने टीजेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है. अब त्रिपुरा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE 2024) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून तक किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने टीजेईई काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे ऑफिशियल वेबसाइट tbjee.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को टीजेईई 2024 काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इससे पहले, त्रिपुरा जेईई 2024 काउंसलिंग पंजीकरण पूरा करने की अंतिम तिथि 24 जून थी.

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

Advertisement

टीजेईई काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा, आवश्यक विवरण भरना होगा, दस्तावेज अपलोड करने होंगे और च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग पूरी करनी होगी. टीजेईई 2024 सीट आवंटन परिणाम उम्मीदवारों के प्रदर्शन, वरीयता और सीट उपलब्धता के आधार पर घोषित किया जाएगा. बता दें कि त्रिपुरा बोर्ड ने 3 जून को 2,268 पीसीएम उम्मीदवारों और 4,868 पीसीबी उम्मीदवारों के लिए टीजेईई रिजल्ट 2024 घोषित किया था. आयुषकर नाथ ने इंजीनियरिंग परीक्षा में टॉप किया, जबकि सायन मजूमदार ने मेडिकल ग्रुप परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

IISER IAT 2024 Result: आईआईएसईआर एप्टीट्यूट टेस्ट के नतीजे कल, काउंसलिंग शेड्यूल के साथ अपडेट यहां

Tripura JEE Counselling 2024: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  1. टीजेईई 2024 एडमिट कार्ड

  2. टीजेईई 2024 रिजल्ट

  3. आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र.

  4. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  5. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  6. कक्षा 10वीं की मार्कशीट

  7. कक्षा 12वीं की मार्कशीट

  8. सैनिक कल्याण निदेशालय से भूतपूर्व सैनिक के वार्ड का प्रमाण पत्र

  9. भूतपूर्व सैनिक, सेवारत रक्षा कर्मियों के बच्चों के मामले में उम्मीदवार, पिता, माता के कम से कम पांच वर्ष तक रहने की अवधि के बारे में प्रमाण पत्र

  10. सेवारत रक्षा कर्मियों का प्रमाण दिखाने वाला प्रमाण पत्र, जहां आवश्यक हो, उचित प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया

  11. संबंधित विभाग से सीट सरेंडर प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी 

Featured Video Of The Day
Himachal में Bharmour के एक गांव का मामला, प्रशासन ने नहीं सुनी तो गांववालों ने ख़ुद बनाई Road
Topics mentioned in this article