TJEE 2021: आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, जानें- कैसे भरना है फॉर्म

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE) आज एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जा सकते हैं. इससे पहले, TJEE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल, 2021 थी. TJEE के लिए को ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल को प्रक्रिया शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली/:

TJEE 2021: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE) आज एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जा सकते हैं.  इससे पहले, TJEE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल, 2021 थी.  TJEE के लिए को ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल को प्रक्रिया शुरू की.

बोर्ड 23 जून, 2021 को तीन शिफ्ट में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड ऑप्टिकल मार्क्स रिकॉग्निशन (OMR) प्रणाली के माध्यम से 23 जून, 2021 को तीन शिफ्ट में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

TJEE 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  tbjee.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- , "Apply online for Tripura Joint Entrance Examination 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अपने आप को रजिस्ट्र करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

स्टेप 4- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 5- अब फीस का भुगतान करें.

स्टेप 6- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.

TJEE प्रवेश पत्र 2021 जून के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Santosh Jagdale के परिवार पर टूटा है दुखों का पहाड़, सरकार से मांग रहे मदद
Topics mentioned in this article