UGC NET 2023 Application: यूजीसी नेट के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं. अब परीक्षा होगी और इसके बाद नेट रिजल्ट 2023 की घोषणा की जाएगी. तब उम्मीदवारों के योग्य और अयोग्य होने का पता चलेगा. हालांकि कई बार छात्र परीक्षा से पहले ही अयोग्य करार दिए जाते हैं. वैसे ऐसे कि छात्र फॉर्म भरने में इतनी बड़ी गलती कर देते हैं कि उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाता है और स्टूडेंट बिना परीक्षा दिए ही फेल हो जाते हैं. अगर आपने भी यूजीसी नेट फॉर्म भरने में कोई गलती कर दी है, तो एनटीए आपको गलती सुधारने का एक मौका दे रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज, 2 जून से खोल दिया है. जिन छात्रों ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2023) के लिए आवेदन किया है और उनके फॉर्म में कोई गलती हो गई है, वे अपनी फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
UGC NET 2023 के लिए नहीं किया है अप्लाई तो जाएं अलर्ट, नेट परीक्षा के लिए कल तक भरे जाएंगे फॉर्म
सुधार का मौका कल तक
एनटीए ने करेक्शन विंडो को आज खोला है और यूजीसी नेट आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि 3 जून है. उम्मीदवार 3 जून को रात 11:50 बजे तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवार बिना देरी फॉर्म में सुधार कर दें.
इनमें कर सकते हैं सुधार
उम्मीदवार नेट आवेदन फॉर्म में सभी विवरणों को नहीं बदल सकते हैं. नियमों के अनुसार स्टूडेंट अपने शैक्षिक विवरण, व्यक्तिगत विवरण, स्कैन की गई फोटो, परीक्षा केंद्र की पसंद और हस्ताक्षर में ही केवल सुधार कर सकते हैं.
इनमें नहीं कर सकेंगे सुधार
यूजीसी नेट फॉर्म में उम्मीदवार अपने नाम, जन्म तिथि, जेंडर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल में संशोधन नहीं कर सकेंगे.
यूजीसी नेट 2023 आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार | How to edit UGC NET 2023 Application Form
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- उनके होमपेज पर UGC NET 2023 एप्लिकेशन करेक्शन लिंक पर टैप करें.
- अपनी आवश्यक ब्रांच भरें और फिर सबमिट पर टैप करें.
- यहां उन क्षेत्रों को संपादित करें जिनमें आप परिवर्तन करना चाहते हैं.
- फॉर्म की समीक्षा करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.