तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) का एडमिट कार्ड जारी, ecet.tsche.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

TS ECET Hall Ticket 2022: 13 जुलाई को होने वाली तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) के लिए एडमिट कार्ड 2022 आज, 08 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार यहां नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TS ECET परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी
नई दिल्ली:

TS ECET Hall Ticket 2022: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) एडमिट कार्ड 2022 आज, 08 जुलाई को जारी कर दिया गया है. जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय (JNTU) हैदराबाद ने आधिकारिक वेबसाइट -ecet.tsche.ac.in पर TS ECET हॉल टिकट जारी किया है. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या, क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन हॉल टिकट संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके टीएस ईसीईटी प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. 

TS ECET 2022 Admit Card: एडमिट कार्ड के लिए डायरेक्ट लिंक 

तेलंगाना ईसीईटी 2022 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है जो 13 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है, जो दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर की पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा का प्रारूप

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए TS ECET 2022 पेपर पैटर्न में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और संबंधित इंजीनियरिंग शाखा के विषयों के प्रश्न होंगे.

TS ECET 2022 Admit Card: कैसे करें डाउनलोड

1.आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in पर जाएं

2.होमपेज पर, “डाउनलोड हॉल टिकट” पर क्लिक करें

3.अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें

4.एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें

5.भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Republic Day Celebration को लेकर Lok Sabha MP Naveen Jindal ने NDTV से की खास बातचीत