TS 10th Result 2022: कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, 90 प्रतिशत छात्र पास 

TS 10th Result 2022: इस साल तेलंगाना बोर्ड की एसएससी या कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 प्रतिशत, लड़कों का 87.61 प्रतिशत रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
TS 10th Result 2022: कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 95 प्रतिशत छात्र पास 
नई दिल्ली:

TS 10th Result 2022: तेलंगाना बोर्ड ने गुरुवार को टीएस सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी), या कक्षा 10वीं परिणाम को घोषित कर दिया है. पांच लाख से अधिक कक्षा 10वीं के छात्रों का बोर्ड रिजल्ट आज, 30 जून को घोषित किया गया है. इस साल तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 90 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल टीएस एसएससी परीक्षा 2022 में कुल 4,53,201 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं. TS 10th Result 2022: इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90 रहा है. इस साल तेलंगाना बोर्ड की एसएससी या कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 प्रतिशत, लड़कों का 87.61 प्रतिशत रहा है. तेलंगाना बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bse.telangana.gov.in. से चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें ः TS SSC Result 2022 Declared: तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें

TS SSC Results 2022: तेलंगाना बोर्ड एसएससी रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे

TS SSC Results 2022: कक्षा10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे, इस वेबसाइट Bse.telangana.gov.in से चेक करें

टीएस एसएससी 10वीं का परिणाम को चेक करने के लिए छात्र वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए लिंक पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. इस साल, तेलंगाना बोर्ड ने 23 मई से 1 जून के बीच एसएससी परीक्षा आयोजित की थी.

टीएस एसएससी मार्कशीट 2022 डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को अपना नाम, विषय, स्कूल का नाम और रोल नंबर सत्यापित करना होगा. छात्रों को भी अपने नाम की वर्तनी की जांच करनी चाहिए। 10वीं बोर्ड की मार्कशीट में किसी भी तरह की विसंगति के मामले में, उन्हें जल्द से जल्द तेलंगाना बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क करना होगा.

TS 10th result 2022: ऐसे करें चेक 

1.आधिकारिक वेबसाइट- bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट टीएस एसएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपके टीएस एसएससी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?