TANCET Result 2022 Declared: जानिए कैसे डाउनलोड होंगे तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के स्कोरकार्ड 

TANCET Result 2022 Declared: तमिनलाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा दे चुके छात्र अपना स्कोरकार्ड नीचे दिए गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
T
नई दिल्ली:

TANCET Result 2022 Declared: अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University,Chennai) चेन्नई ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Tamil Nadu Common Entrance Test) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट ऑधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.  तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार ऑधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu. के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक और देख सकते हैं. ये भी पढ़ेः TANCET 2022 Admit Card: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका

TANCET 2022: चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी मास्टर कोर्सों के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 14 मई से करेगा

TANCET 2021: स्कोरकार्ड हुए जारी, जानें- कैसे करना है चेक

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें TANCET Result 2022 

तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET 2022) मई में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (M.B.A), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (M.C.A), मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (M.E.), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech।), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर ( एम.आर्क।), मास्टर ऑफ प्लानिंग (एम.प्लान) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था.

TANCET Result 2022: चेक करने का तरीका यहां से जानें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- tancet.annauniv.edu. पर जाएं.

2.TANCET परिणाम 2022 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि.

4.TANCET परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.TANCET 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

TANCET 2022 क्वालिफाई करने वाले छात्रों को TANCET काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा, काउंसलिंग की तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी.

विश्वविद्यालय के अनुसार, प्रवेश के समय उम्मीदवारों द्वारा स्कोर कार्ड का दिखाना होगा. यदि स्कोर कार्ड खो जाता है, तो उम्मीदवार सचिव (TANCET) को लिखित अनुरोध के साथ डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 100 रुपये की राशि का भुगतान करके डुप्लिकेट स्कोर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विधानसभा चुनाव की Voting से कहां बढ़ी हलचल