Tamil Nadu 10th Result Date: तमिलनाडु एसएसएलसी रिजल्ट कल हो सकता है जारी, पूरी जानकारी यहां से

Tamil Nadu 10th Result Date: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं यानी एसएसएलसी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tamil Nadu 10th Result Date: तमिलनाडु एसएसएलसी रिजल्ट कल हो सकता है जारी
नई दिल्ली:

Tamil Nadu 10th Result Date: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु (TNDGE) माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र (SSLC), यानी कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 कल, 17 जून को घोषित कर सकता है. तमिलनाडु बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर तमिलनाडु कक्षा 10वीं SSLC परिणाम घोषित करेंगे. इसके अलावा तमिलनाडु 10वीं के नतीजे results.gov.in, dge.tn.nic.in और dge.tn.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे. 

TN SSLC Result 2022: इन वेबसाइट पर होंगे जारी

tnresults.nic.in

results.gov.in

dge.tn.nic.in

dge.tn.gov.in

TN SSLC Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर जाएं.

2.परिणाम निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

4.आपका तमिलनाडु 10वीं एसएसएलसी परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.सबमिट करें और तमिलनाडु एसएसएलसी परिणाम डाउनलोड करें.

बता दें कि तमिलनाडु एसएसएलसी 10वीं (TN SSLC 10) का परिणाम पिछले साल 23 अगस्त को घोषित किया गया था जिसमें सभी छात्रों को पास घोषित किया गया था. 2020 में, COVID-19 महामारी के कारण तमिलनाडु SSLC परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 2019 में, तमिलनाडु कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.2 प्रतिशत दर्ज किया गया था. एसएसएलसी परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 2018 में 94.5 प्रतिशत था. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News