Tamil Nadu SSLC Result 2022: तमिलनाडु एसएसएलसी रिजल्ट 2022 घोषित, डायरेक्ट लिंक यहाँ देखें

TN 10th Result 2022: तमिलनाडु एसएसएलसी परिणाम 2022 ऑफिसियल वेबसाइटों- tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. SSLC रिजल्ट कैसे देखें, डायरेक्ट लिंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ देखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तमिलनाडु एसएसएलसी रिजल्ट 2022 घोषित, डायरेक्ट लिंक यहाँ देखें
नई दिल्ली:

TN SSLC Result 2022: तमिलनाडु सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC), कक्षा 10 परीक्षा परिणाम लिंक सक्रिय हो गया है, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- tnresults.nic.in पर एसएसएलसी परीक्षा 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम वेबसाइट dge1.tn.nic.in और dge.tn.nic.in पर भी उपलब्ध है. छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके एसएसएलसी 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस वर्ष एसएसएलसी परीक्षा में कुल 8.21 लाख (8,21,994) छात्र उत्तीर्ण हुए, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.07% रहा. 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.38% जबकि लड़कों का 85.83 प्रतिशत रहा. 

एसएसएलसी परिणाम tnresults.nic.in पर देखने के लिए उपलब्ध है, छात्र अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं. एसएसएलसी स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें - Tamil Nadu Board Class 12 Plus 2 Result: 12वीं के नतीजे हुए घोषित; लड़कियों का प्रदर्शन रहा लड़कों से बेहतर

TNEA 2022 Registration : तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन 2022 रजिस्ट्रेशन शुरु; डायरेक्ट लिंक यहाँ देखें 

बता दें कि, एचएससी प्लस टू परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.76% रहा. तमिलनाडु एचएससी परीक्षा में कुल 96.32 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं, जबकि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.96 फीसदी रहा.

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki