TANCET 2022 Admit Card: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका

TANCET Hall Ticket 2022: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Tamil Nadu Common Entrance Test 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अन्ना यूनिवर्सिटी  (Anna University) ने टीएएनसीईटी 2022 (TANCET 2022) हॉल टिकट अपने आधिकारिक वेबसाइट  tancet.annauniv.edu.पर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TANCET 2022 Admit Card: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

TANCET Hall Ticket 2022: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Tamil Nadu Common Entrance Test 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अन्ना यूनिवर्सिटी  (Anna University) ने टीएएनसीईटी 2022 (TANCET 2022) हॉल टिकट अपने आधिकारिक वेबसाइट  tancet.annauniv.edu.पर जारी किया है. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉगइन कर हॉल टिकट डाउनलोड करें.  हॉल टिकट इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त करें.

ये भी पढ़ें ःTANCET 2022: चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी मास्टर कोर्सों के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 14 मई से करेगा

ऐसे डाउनलोड करें  TANCET 2022 Hall Ticket

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- tancet.annauniv.edu पर जाएं.

2.होमपेज पर 'डाउनलोड TANCET हॉल टिकट' लिंक पर क्लिक करें.

3. अब लॉगइन करें. 

4. लॉगइन करते ही TANCET 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2022 एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी. एमसीए, एमबीए परीक्षा शनिवार, 14 मई 2022 को और एमई, एमटेक, एम आर्क, एम प्लान परीक्षा रविवार को 15 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. 

टीएएनसीईटी 2022 का आयोजन अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. तमिलनाडु में एमबीए, एमसीए और एमई / एमटेक / एम आर्क / एमप्लान सहित स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.  


 

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article