Tamil Nadu Class 11 Exam Result: तमिलनाडु कक्षा 11वीं का रिजल्ट आज घोषित, वेबसाइट से ऐसे कर सकेंगे चेक 

Tamil Nadu Class 11 Exam Result: तमिलनाडु बोर्ड ने आज बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर कक्षा 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tamil Nadu Class 11 Exam Result: तमिलनाडु कक्षा 11वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Class 11 Exam Result: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 11वीं का परिणाम आज, 27 जून को घोषित  किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने 9 मई से 31 मई के बीच 11वीं टीएन बोर्ड परीक्षा दी थी, वे तमिलनाडु बोर्ड के 11वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट --tnresults.nic.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने एचएसई +1 (कक्षा 11) परिणाम 2022 को चेक कर सकते हैं. कक्षा 11वीं के तमिलनाडु परिणाम में कुल 90.07 प्रतिशत छात्र पास रहे हैं. तमिनलाडु बोर्ड परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 84.86 रहा है वहीं 94.99 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. TN HS +1 परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को 10.13 प्रतिशत अंकों से पीछे छोड़ दिया है.

तमिलनाडु बोर्ड पूरक परीक्षा कक्षा 11वीं के परिणाम में छात्रों द्वारा प्राप्त नए अंक, उनके परिणाम की स्थिति और उम्मीदवारों के विवरण को दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 11 टीएन पूरक परीक्षा परिणामों के पुनर्मूल्यांकन और सत्यापन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

TN SSLC 11th Result 2022: ऐसे करें चेक

1.आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट परिणाम लिंक या ऊपर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें.

3.अब रोल नंबर और जन्मतिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.TN +1 HSE परिणाम 2022 . सबमिट करें और एक्सेस करें.

कुल 7,535 स्कूलों में से 2,605 स्कूलों ने 100 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है।

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की