Tamil Nadu Board Exam 2022: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, परीक्षा 5 मई से

Tamil Nadu Board Exam 2022: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट जारी कर दी है. 12वीं की परीक्षा 5 मई से और 10वीं की परीक्षा 6 मई से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तमिलनाडु की बोर्ड परीक्षा मई में होंगी शुरू
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Board Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बोर्ड के बाद तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई है. तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षाएं मई महीने में शुरू होंगी. तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TNDGE)  ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. टाइम टेबल के अनुसार, तमिलनाडु की कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 मई से शुरू होंगी जबकि 10वीं की परीक्षा 6 मई 2022 से शुरू होंगी. वहीं कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित की जाएंगी. इस साल तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा देने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा की पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट  tnschools.gov.in. से देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) ने छठी कक्षा से लेकर नौंवी और 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया है. कक्षा 11वीं की परीक्षा 9 मई से 31 मई के बीच वहीं छठी से नौंवी कक्षा की परीक्षा 5 मई से 13 मई के बीच आयोजित की जाएंगी.

नौंवी कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 मई से 4 मई के बीच होंगी. तमिलनाडु बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट 17 जून को, 11वीं कक्षा का रिजल्ट 7 जुलाई और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 23 जून को घोषित करेगा.

Advertisement

तमिलनाडु बोर्ड एग्जाम 2022 की डेटशीट (Tamil Nadu Board Exams 2022 Date Sheet)

-कक्षा 6 से 9वीं की थ्योरी परीक्षा का आयोजन 5 मई से 13 मई के बीच होगा. इसका रिजल्ट 30 मई को आएगा.

-कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा का आयोजन 6 मई से 30 मई के बीच किया जाएगा और रिजल्ट 17 जून को घोषित होगा.

-कक्षा 11वीं की थ्योरी परीक्षा 9 मई से 31 मई के बीच और रिजल्ट 7 जुलाई को जारी किया जाएगा.

-कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा 5 मई से 28 मई के बीच होगा और रिजल्ट की घोषणा 23 जून को की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा