Tamil Nadu +2 Result 2021: तमिलनाडु +2 परीक्षा (Tamil Nadu +2) यानी कक्षा 12वीं के परिणाम आज जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in और dge.tn.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल परीक्षा में 8,16,473 छात्र पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में 30,600 छात्रों ने 551-600 के बीच मार्क्स हासिल किए हैं.
परीक्षा सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु की ओर से आयोजित की जाती है. परिणाम DGE TN की ओर से घोषित किया गया है और यह अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.
आज तमिलनाडु +2 परिणामों के साथ, बोर्ड को पुडुचेरी के कराईकल क्षेत्र के परिणाम भी जारी करने की उम्मीद है. इस साल, TN +2 परिणाम 'ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया' के आधार पर तैयार किया गया है.
क्राइटेरिया बताते हैं कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा ( हाई नबंर वाले टॉप 3 सब्जेक्ट के एवरेज मार्क्स), कक्षा 11 की अंतिम परीक्षा के नंबरों के लिए 20% (हर सब्जेक्ट) छात्रों की ओर से प्राप्त नंबर को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा, और शेष 30 प्रतिशत कक्षा 12 के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के लिए है. जो छात्र तमिलनाडु प्लस वन बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं, उन्हें 35 प्रतिशत मार्क्स दिए जाएंगे.
TN +2 Result 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in और dge2.tn.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "TN +2 results 2021 link" लिंक पर क्लिक करो.
स्टेप 3-अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे. रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल 12वीं या 'प्लस टू' परीक्षा में कुल 7,99,717 छात्र शामिल हुए थे और उनमें से 92.3 प्रतिशत छात्रों ने क्वालिफाई किया था. लड़कियों ने पिछले साल लड़कों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें पास प्रतिशत 94.8 प्रतिशत था, जो लड़कों के 89.41 प्रतिशत से चार प्रतिशत अधिक था.