कोविड मामलों में वृद्धि के कारण लेह के स्कूलों में 4 जुलाई से गर्मी की छुट्टी

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लद्दाख प्रशासन ने लेह जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में 15 दिनों की गर्मी की छुट्टी का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लेह के स्कूलों में 4 जुलाई से गर्मी की छुट्टी
नई दिल्ली:

लद्दाख प्रशासन ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर लेह जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 15 दिनों की गर्मी की छुट्टी का आदेश दिया है. पिछले छह दिनों की अवधि के दौरान लद्दाख में 66 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें ः CBSE 10th 12th Results 2022: 10 वीं और 12वीं सीबीएसई रिजल्ट डेट जल्द जारी किया जाएगा

ओड़ीशा मैट्रिक परिणाम 2022 जल्द, पिछले वर्ष के बीएसई कक्षा 10वीं परिणाम के हाइलाइट्स

FMGE Result 2022: जून सत्र के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम रिजल्ट Natboard.edu.in पर जारी

जिला मजिस्ट्रेट, लेह, श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने एक आदेश में कहा, “कोविड मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर, विशेष रूप से बच्चों के बीच, संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के उपाय के रूप में लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को पूर्व-निर्धारित करना उचित होगा.” 

लेह में गर्मी की छुट्टियां अब 4 जुलाई से शुरू होंगी. इसके अलावा, लद्दाख कला, संस्कृति और भाषा अकादमी (LACAL) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, लद्दाख बाल महोत्सव, जो 4 जुलाई से शुरू होने वाला था, स्थगित कर दिया गया है और नया तिथियों की सूचना बाद में दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से 9/11 जैसा हमला, बहुमंजिला इमारत को बनाया निशना |Ukraine | Breaking News