आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए पीसीएम विषय अनिवार्य नहीं होंगे : एआईसीटीई

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दाखिलों के लिए ये सिफारिशें करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की थी कि किन पाठ्यक्रमों में पीसीएम को वैकल्पिक बनाया जा सकता है. समिति की सिफारिशों के आधार पर तीन पाठ्यक्रमों का चयन किया गया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए पीसीएम विषय अनिवार्य नहीं
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा 2022-23 के लिए जारी मंजूर प्रक्रिया पुस्तिका (हैंडबुक) के अनुसार भौतिकी, रसायन और गणित (पीसीएम) विषय वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब अनिवार्य विषय नहीं होंगे.जिन दो अन्य पाठ्यक्रमों में 12वीं कक्षा में ये तीन विषय अनिवार्य नहीं होंगे, उनमें फैशन प्रौद्योगिकी और पैकेजिंग प्रौद्योगिकी शामिल हैं.

एआईसीटीई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दाखिलों के लिए ये सिफारिशें करने के वास्ते विशेषज्ञ समिति गठित की थी कि किन पाठ्यक्रमों में पीसीएम को वैकल्पिक बनाया जा सकता है. समिति की सिफारिशों के आधार पर तीन पाठ्यक्रमों का चयन किया गया है.''

पीसीएम के अलावा, जो विषय तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एलिजिबल हैं, उनमें कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, जैव प्रौद्योगिकी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, कृषि, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यावसायिक अध्ययन और उद्यमिता शामिल हैं.

एआईसीटीई ने यह भी निर्णय लिया है कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए आगामी अकादमिक सत्र 2022-23 से प्रत्येक पाठ्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटों को ‘पीएम केयर्स' योजना के तहत आरक्षित आरक्षित की जाएंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India