बीते शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में जहां लाखों बच्चे पास हुए हैं, वहीं लाखों बच्चे फेल और कईयों को कंपार्टमेंट लगा है. इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 93.12 प्रतिशत. इस साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में भारी कमी दर्ज की गई है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में लगभग तीन लाख से अधिक बच्चे फेल हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को अपने नंबर में सुधार करने और पास होने का एक और मौका देता है.
सीबीएसई री-इवैल्यूएशन प्रोसेस (CBSE Re-evaluation Process)
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के फेल हो चुके छात्र री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई री-इवैल्यूएशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. छात्र सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट से अपनी री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. छात्रों को अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन या वेरिफिकेशन कराने के लिए फीस भी देना होगा. सीबीएसई 10वीं, 12वीं के अंकों के वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये देना होगा, वहीं री-इवैल्यूएशन के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये देना होगा.
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Exam 2023)
सीबीएसई कंपार्टमेंट की परीक्षा देकर छात्र अपने नंबरों में सुधार कर सकते हैं. यह परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाएगी. कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद जारी रिजल्ट को स्टूडेंट का अंतिम रिजल्ट माना जाएगा. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र दो विषयों में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र केवल 1 विषय में फेल होने पर सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.