TNPSC Group 4 Hall Ticket 2022 : तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस लिंक से जल्दी से डाउनलोड होगा Admit Card

TNPSC Group 4: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन ने TNPSC Group 4  Hall Ticket 2022 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे TNPSC Group 4 Hall Ticket 2022 को कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
TNPSC Group 4 Hall Ticket 2022 जारी
नई दिल्ली:

TNPSC Group 4 Hall Ticket 2022 : तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (Tamil Nadu Public Service Commission) ने कंबाइंड सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2022 (Combined Civil Services Examination 4) परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. कमीशन ने TNPSC Group 4  Hall Ticket 2022 जारी किया है. जिन भी उम्मीदवारों ने तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन की ग्रुप 4 परीक्षा (TNPSC Group 4 Hall Ticket 2022) के लिए आवेदन किया है, वे कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट या फिर कहें एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

कमीशन TNPSC Group 4 Hall Ticket 2022 के लिए 24 जुलाई 2022 से परीक्षा का आयोजन करेगा. तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन की कंबाइंड सिविल सर्विस एग्जामिनेशन ग्रुप 4 की परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार नीच दिए गए स्टेप को फॉलो कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

नीचे दिए गए लिंक पर भी उम्मीदवार क्लिक कर अपना हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं. 

TNPSC Group 4 hall ticket 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

TNPSC Group 4 hall ticket: डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.

2. फिर होमपेज पर TNPSC Group 4 हॉल टिकट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें. 

4.अब हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

5. अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

TNPSC Group 4  Hall Ticket 2022: भर्ती परीक्षा के जरिए होंगी 7301 भर्तियां

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन ग्रुप-4 की अधिसूचना के मुताबिक इसके जरिए 7 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए तमिलनाडु मिनिस्ट्रियल सर्विस, तमिलनाडु ज्यूडिशियल मिनिस्ट्रियल सर्विस, तमिलनाडु सेक्रेटेरियएट सर्विस, विधान सभा सचिवालय सेवा, तमिलनाडु स्लम क्लीयरेंस बोर्ड गैर-तकनीकी अधीनस्थ सेवा, तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड अधीनस्थ सेवा में कुल 7301 पदों को भरा जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भाग लेना होगा. 

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज