SSC Exam Dates 2023: एसएससी जेई, स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेटर परीक्षा तिथि का ऐलान, जानिए किसी दिन होगी कौन सी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC), एसएससी ने ज्यूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी और ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 की तिथियां जारी कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SSC Exam Dates 2023: एसएससी जेई, स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेटर परीक्षा तिथि का ऐलान
नई दिल्ली:

SSC Exam Dates 2023: एसएससी परीक्षा तिथियां का ऐलान हो गया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC), एसएससी ने ज्यूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी और ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 की तिथियां जारी कर दी हैं. एसएससी जेई और एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से शेड्यूल डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, “आयोग ने नीचे दी गई अनुसूची के अनुसार अक्टूबर, 2023 में निम्नलिखित परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है … उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें.”

अक्टूबर में होगी परीक्षा 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एसएससी जेई परीक्षा का आयोजन अक्टूबर की 9, 10 और 11 तारीख को किया जाएगा. जबकि एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 12 और 13 अक्टूबर को वहीं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

NEET आंसर-की से नीट स्कोर को कैलकुलेट करने के लिए नीट मार्किंग स्कीम को जानना है जरूरी

एसएससी एग्जाम डेट 2023

जूनियर इंजीनियर एग्जाम -9,10, 11 अक्टूबर 2023

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जाम 2023- 12 और 13 अक्टूबर को 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा -16 अक्टूबर को

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

एसएससी एग्जाम शेड्यूल

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर एसएससी परीक्षा तिथियों को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एसएससी परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी, रिक्तियों की संख्या, महत्वपूर्ण निर्देश भी वेबसाइट से देखने होंगे. कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा. 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हो गए हैं फेल तो घबराएं नहीं CBSE दे रहा एक और मौका, जानें पूरी डिटेल

एसएससी एग्जाम डेट ऐसे डाउनलोड करें | How to Download SSC Exam Dates PDF

उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर, “महत्वपूर्ण सूचना” लिंक पर क्लिक करें.

आपका एसएससी परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

आप परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं और हार्ड कॉपी भी रख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki की हत्या पर बेटे और बहन की गवाही, सामने आई सच्चाई! | Kachehri
Topics mentioned in this article