SSC CGL Tier 1 के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, क्षेत्रीय वेबसाइटों से कर सकेंगे डाउनलोड 

SSC CGL admit card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी सीजीएल टियर 1 में भाग लेने वाले उम्मीदवार एसएससी हॉल टिकट को संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC CGL Tier 1 के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, क्षेत्रीय वेबसाइटों से कर सकेंगे डाउनलोड 
नई दिल्ली:

SSC CGL admit card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 2022 (Combined Graduate Level tier 1 exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी सीजीएल टियर 1 में भाग लेने वाले उम्मीदवार एसएससी हॉल टिकट को संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से क्षेत्रीय वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऑफिशयल शेड्यूल के मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर 2022 तक चलेगी. एसएससी के कुल नौ क्षेत्र हैं. 

JEE Main 2023 नोटिफिकेशन के इसी हफ्ते जारी होने की संभावना, एनटीए अधिकारी ने कहा 

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एसएससी एडमिट कार्ड एसएससी के क्षेत्रीय वेबसाइटों (ssc regional websites) से ही डाउनलोड करने होंगे. उम्मीदवारों को पोस्ट या मेल के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेज जाएंगे. उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेना होगा और इसे अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा.

Advertisement

SSC GD Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के 45,284 पदों पर भर्ती, 30 नवंबर है अंतिम तारीख, जल्दी करें आवेदन 

Advertisement

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार ओरिजनल फोटो आईडी भी लेकर जाएं. उम्मीदवार एसएससी हॉल टिकट को डाउनलोड करने के बाद उसे चेक कर लें, यदि एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि है तो तुरंत अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क करें. 

Advertisement

IIT JAM 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, जानिए एग्जाम की डेट और टाइमिंग

Advertisement

SSC CGL Tier 1 Admit card 2022: ऐसे करें डाउनलोड 

1.सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 

2.होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं.

3.इसके बाद क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाएं.

4.क्षेत्रीय वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होने के बाद, सीजीएल टीयर 1 के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

5.रोल नंबर, पंजीकरण आईडी, उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और सुरक्षा प्रश्न जैसे अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.

6.अब एसएससी सीजीएल प्रवेश पत्र देखें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article