Advertisement

SRMJEEE 2021: शुरू हुआ स्लॉट बुकिंग प्रोसेस, 23-24 मई को होगी परीक्षा

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने गुरुवार को SRM संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SRMJEEE 2021) के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने गुरुवार को SRM संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SRMJEEE 2021) के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है.जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे srmist.edu.in पर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. SRMJEEE 2021 स्लॉट बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकती है. स्लॉट बुक करने के चरण इस प्रकार हैं.

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी), जिसे एसआरएम यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है, अपने विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए दो चरणों में एसआरएमजेईईई 2021 आयोजित करेगा। उम्मीदवार या तो 23 और 21 मई को आयोजित होने वाले एसआरएमजेईईई - चरण I या 25 और 25 जुलाई के लिए निर्धारित चरण II में भाग ले सकते हैं।

Advertisement

SRMJEEE 2021 slot: कैसे बुक करो स्लॉट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu पर जाएं.

स्टेप 2-  “SRMJEEE slot booking 2021”  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब अपनी ID रजिस्ट्र करें और पासवर्ड डालें.

स्टेप 4- अब एक नया पेज खुलेगा, उसमें  SRMJEEE परीक्षा की तारीख, टाइम और सेंटर डालें.

स्टेप 5-  सभी जानकारी डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.  

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) जिसे SRM यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है, अपने विभिन्न बीटेक कोर्सेज के लिए दो चरणों में SRMJEEE 2021 2021 आयोजित करेगा. चरण I की परीक्षा 23 और 24 मई को आयोजित होगी वहीं,  चरण 2 की परीक्षा 25 और 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

अभी के लिए, स्लॉट बुकिंग सुविधा केवल चरण 1 के पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए खुली है. चरण 2 के लिए, SRMJEEE 2021 आवेदन पत्र 20 जुलाई, 2021 तक उपलब्ध है. चरण 2 के लिए स्लॉट बुकिंग बाद में शुरू होगी.

SRM विश्वविद्यालय 20 और 21 मई, 2021 को मॉक टेस्ट भी आयोजित कर रहा है. SRMJEEE 2021 मॉक टेस्ट का उद्देश्य उम्मीदवारों को रिमोट प्रॉक्टर्ड परीक्षा मोड से परिचित कराना है. चरण 2 से पहले एक मॉक टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा. यह 23 और 24 जुलाई, 2021 को आयोजित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Hospital Fire: Baby Care Centre का मालिक Dr. Naveen गिरफ्तार, Delhi Police पूछताछ में जुटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: