SRMJEEE 2021: आज जारी होगा रिजल्ट, जानें- कैसे करना है चेक

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SRMIST) आज इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SRMJEEE 2021) परिणामों की घोषणा करेगा. यहां जानें- कैसे करना है चेक.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SRMIST) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा  (SRMJEEE 2021) परिणामों की घोषणा करेगा.

वे सभी जो SRMJEEE 2021 के चरण 1 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट-  srmist.edu.in. पर देख सकेंगे. SRMJEEE परिणाम 2021 में उम्मीदवारों के प्रतिशत अंक, अंक, योग्यता की स्थिति और रैंक शामिल होंगे.

SRMJEEE 2021 चरण 1 परीक्षा 23 और 24 मई को रिमोट प्रॉक्टर मोड में आयोजित की गई थी. यदि कोई उम्मीदवार अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो वे चरण 2 के लिए उपस्थित हो सकते हैं. चरण 2 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 20 जुलाई तक खुली है.

Advertisement


SRMJEEE 2021 चरण 2 परीक्षा की तारीख 25 और 26 जुलाई है. SRMJEEE चरण 2 परीक्षा का मॉक टेस्ट 23 जुलाई को जारी किया जाएगा. SRMJEEE चरण 2 का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा.

SRMJEEE Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2- ' SRMJEEE result 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Ladakh: LAC के पास बड़ा हादसा, टैंक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 5 जवानों की मौत
Topics mentioned in this article