SRMJEEE Phase 1 Result 2021: परीक्षा का परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SRMJEEE Phase 1 Result 2021: SRMJEEE 2021 का परिणाम SRM विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर घोषित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SRMJEEE Phase 1 Result 2021: परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

SRMJEEE Phase 1 Result 2021: SRMJEEE 2021 का परिणाम SRM विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार जो SRMJEEE के पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिणाम चेक कर सकते हैं. एसआरएम यूनिवर्सिटी ने 23 और 24 मई को रिमोट प्रॉक्टेड मोड में परीक्षा आयोजित की थी. 

SRMJEEE Result 2021 Direct Link

SRMJEEE Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर ' SRMJEEE Phase I result 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5- रिजल्ट चेक कर के डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

SRMJEEE फेस 2 परीक्षा
अगर कोई उम्मीदवार अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो वे चरण 2 के लिए उपस्थित हो सकते हैं. चरण 2 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 20 जुलाई तक खुली है.

SRMJEEE 2021 चरण 2 परीक्षा की तारीख 25 और 26 जुलाई है. SRMJEEE चरण 2 परीक्षा का मॉक टेस्ट 23 जुलाई को जारी किया जाएगा. SRMJEEE चरण 2 का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article