SNAP 2024: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, दिसंबर में होगी परीक्षा

SNAP 2024: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री कर चुके स्टूडेंट इस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

SNAP 2024 Registration: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) द्वारा सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2024 का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाना है. सिम्बायोसिस ने आज यानी 5 अगस्त से सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2024 (SNAP 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो भी छात्र एसएनएपी 2024 में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सिम्बायोसिस ने एसएनएपी 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख अभी जारी नहीं की है. एनएनएपी परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों को 2250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

CBSE Compartment Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट आज, कहां और कैसे करें चेक

SNAP 2024 Registration: एलिजिबिलिटी

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2024 के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की है. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को बैचलर डिग्री में 5 प्रतिशत का रिलेक्शन है. 

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

SNAP 2024 Registration: कितनी सीटें

सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में 220 सीट, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च में 90 सीट, सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमैन रिसोर्स डेवलपमेंट में 370 सीट, सिम्बायोसि इंस्टीट्यूट ऑफ टेलकम मैनेजमेंट में 150 सीट, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 120 सीटें हैं. 

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

Advertisement

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2024  के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for SNAP 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट सिम्बायोसिस की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं. 

  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद जरूरी डिटेल दर्ज करें. 

  • अब शुल्क का भुगतान करें. 

  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें और प्रूफ के लिए सहेजें.

Featured Video Of The Day
Ujjain में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने किए महाकाल के दर्शन, सफाई मित्रों का किया सम्मान