महाराष्ट्र के श्रेनिक ने JEE की तैयारी के लिए बदला अपना बोर्ड फिर किया जेईई मेन में टॉप

JEE Main 2022 Toppers: श्रेनिक ने कहा कि लॉकडाउन और ऑनलाइन पढ़ाई उनके लिए वरदान साबित हुई है. इसकी वजह से उन्हें घर में रहकर जेईई मेन की तैयारी बेहतर ढंग से करने का मौका मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
महाराष्ट्र के श्रेनिक ने JEE की तैयारी के लिए बदला अपना बोर्ड फिर किया जेईई मेन में टॉप
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Toppers: अमरावती के श्रेनिक मोहन सकला जेईई मेन 2022 के उन 24 टॉपर्स में से एक है, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है. श्रेनिक एप्लाइड मैथमेटिक्स में अपना करियर बनाना चाहता है और इसे ही साकार करने के लिए जेईई की परीक्षा दी है. उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई या आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस के छात्र के रूप में प्रवेश पाना है. BITSAT 2022 Result: बिट्स पिलानी ने अगस्त सत्र के लिए BITSAT 2022 रिजल्ट किया जारी, डिटेल देखें

श्रेनिक ने अमरावती में महर्षि पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है, उन्हें सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में भौतिकी और रसायन विज्ञान में 99 प्रतिशत और गणित में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए. श्रेनिक ने कहा कि लॉकडाउन और ऑनलाइन पढ़ाई उनके लिए एक आशीर्वाद के रूप में आई जिसकी वजह से उन्हें जेईई मेन में सफलता मिली है.

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से एक स्वाध्यायी हूं. आत्म-नियंत्रण में संघर्ष करने वाले छात्रों को ऑनलाइन सीखने में कठिनाई हो सकती है क्योंकि वे आसानी से गैजेट्स या अन्य चीजों से विचलित हो सकते हैं. मेरे लिए, इसने आने-जाने के समय की बचत की और मुझे अपनी सुविधानुसार घर पर पढ़ाई करने के लिए पूरा दिन दिया.”

JAC 10th Compartment Exam 2022: 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस दिन डाउनलोड करें, जानिए एग्जाम की टाइमिंग और पूरा शेड्यूल 

“चूंकि मैं ध्यान भटकाता है इसलिए मैंने दिन में केवल छह या सात घंटे पढ़ाई की, लेकिन उस दौरान मेरी एकाग्रता में कोई कमी नहीं आई. मेरी छोटी बहन इस साल अपनी कक्षा 10 की परीक्षा दे रही थी, इसलिए घर का माहौल भी अनुकूल था क्योंकि हमारी मां ने सुनिश्चित किया कि अध्ययन के घंटों के दौरान हमारा ध्यान भंग न हो. लोग ध्यान भटकाने से बचने के लिए हॉस्टल जाते हैं, लेकिन अगर घर में ही ऐसा माहौल मिले तो कोई हॉस्टल क्यों जाएं.”

MP TET Result 2022 Declared: peb.mp.gov.in पर जारी हुआ मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट

Advertisement

श्रेनिक ने विभिन्न IIT में पाठ्यक्रम सामग्री और पूर्व छात्रों के प्लेसमेंट का अध्ययन किया है और इसलिए, वह IIT दिल्ली या मुंबई में डेटा विज्ञान पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंप्यूटर साइंस लेना चाहेत हैं. उन्होंने पहले कक्षा 10वीं में अपने पिछले स्कूल में टॉप किया था, जो कि IGCSE से 98.4 प्रतिशत अंक के साथ संबद्ध था, लेकिन NCERT पाठ्यक्रम के लिए एक CBSE स्कूल में स्विच किया क्योंकि इससे उन्हें JEE मेन परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी करने में मदद मिली है.

बिहार में गठबंधन टूटने की कगार पर, क्या बीजेपी का साथ छोड़ेंगे नीतीश?

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025