SET Result 2022: SET परीक्षा पास कर चुके युवाओं को देना होगा इंटरव्यू, इंटरव्यू शेड्यूल के लिए वेबसाइट देखें

SET Result 2022: Symbiosis इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने SET परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. Symbiosis Entrance Test 2022 पास कर चुके उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. यूनिवर्सिटी छात्रों को अब पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
SET परीक्षा पास कर चुके युवा Symbiosis की वेबसाइट से जान ले अपना शेड्यूल 
नई दिल्ली:

SET Result 2022: Symbiosis इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Deemed University) ने SET परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. SET परीक्षा दे चुके उम्मीदवार set-test.org की वेबसाइट पर लॉगिन कर SET Result 2022 चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. बता दें कि SET Result 2022 में उम्मीदवार के नाम, मार्क्स, कैटेगरी, क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल, मेरिट या रैंक के साथ एप्लीकेंट का नंबर दिया गया है.

रिजल्ट आ चुका है ऐसे में उम्मीदवार जाना चाहते हैं कि टेस्ट के बाद क्या होगा. एडमिशन प्रोसेस क्या होगा, तो हम आपको बता दें कि SET Result 2022 के आ जाने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा. सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Symbiosis Entrance Test 2022) पास कर चुके उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. टेस्ट पास कर चुके उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी अब पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाएगी. SET के लिए यूनिवर्सिटी इंटरव्यू राउंड का आयोजन कब करेगी, इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है. यूनिवर्सिटी इंटरव्यू राउंड के शेड्यूल की जानकारी जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगी. 

SET प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन CBT मोड में 3 जुलाई से किया गया था. अभी इसी परीक्षा का परिणाम (SET Result 2022) जारी किया गया है. बता दें कि एप्टीट्यूड टेस्ट और लिखित  परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को ही Symbiosis यूनिवर्सिटी पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाती है. SET प्रवेश परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए सभी राउंड - एप्टीट्यूड टेस्ट, WAT और   PI/GD में उपस्थित होना अनिवार्य है. जो छात्र SET चयन प्रक्रिया 2022 के सभी राउंड के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें Symbiosis इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) में अंतिम प्रवेश के लिए बुलाया जाएगा. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों को SET 2022 काउंसलिंग देनी होगी. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों को लेकर आना होगा. इसमें माइग्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र SET 2022 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 की मार्कशीट, कक्षा 12 की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ और जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं. 

Advertisement

SET Result 2022: SET स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1.सबसे पहले उम्मीदवार SET की आधिकारिक वेबसाइट set-test.org पर जाएं.

2.होमपेज पर “डाउनलोड स्कोर कार्ड” पर क्लिक करें.

3.अब, परिणाम लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी.

4.दिए गए स्थान में SET आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

5.फिर, "लॉगिन" टैब पर क्लिक करें.

6.स्क्रीन पर SET स्कोरकार्ड दिखाई देगा.

7. अब अपने स्कोरकार्ड की जांच करें और इसे भविष्य के संदर्भों के लिए सहेजें.


 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक
Topics mentioned in this article