वरिष्ठ IAS ऑफिसर निधि छिब्बर सीबीएसई की अध्यक्ष नियुक्त

CBSE News: केंद्र द्वारा किए गए एक प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह (senior bureaucrat) निधि छिब्बर को शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वरिष्ठ IAS ऑफिसर निधि छिब्बर सीबीएसई की अध्यक्ष नियुक्त
नई दिल्ली:

CBSE News: केंद्र द्वारा किए गए एक प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह (senior bureaucrat) निधि छिब्बर को शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (chairman of the Central Board of Secondary Education) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service officer) की अधिकारी छिब्बर फिलहाल भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं.

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि उन्हें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के रैंक और वेतन में सीबीएसई की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार देवांगन को ऊर्जा मंत्रालय में आरईसी लिमिटेड का अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वह फिलहाल ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव एस गोपालाकृष्णन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को हुए फेरबदल में केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के कुल 17 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती