मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड के जरिए आयोजित की जाएंगी. मंत्री ने एएनआई को बताया करते हुए इस बात की जानकारी दी और कहा कि "विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी और परीक्षा के दौरान COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा."
ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2021: नीट यूजी काउंसलिंग 2021 का शेड्यूल जारी, इन डाक्यूमेंट के साथ हो जाएं तैयार
छात्रों को दिया जाएगा दूसरा मौका
शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि उन छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा, जो कि कोरोना वायरस होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके थे. यादव ने कहा कि COVID-19 महामारी के दौरान छात्रों को सामान्य पदोन्नति की पेशकश करने से ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित करना बेहतर है. क्योंकि कई निजी कंपनियों, सरकारी संगठनों ने सामान्य पदोन्नति पाने वाले छात्रों की मार्कशीट को स्वीकार करने से मना कर दिया है.