SEBA Result 2022: 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी, 53.80 पास, लड़िकयों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर

SEBA Result 2022: इस साल कुल 12,861 उम्मीदवारों ने असम बोर्ड (Assam Board) की कक्षा 10वीं कंपार्टमेंटल (HSLC compartmental exam) परीक्षा पास की है. इस साल कुल 53.80 प्रतिशत छात्रों ने असम बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा पास की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SEBA Result 2022: 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी, लड़िकयों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
नई दिल्ली:

SEBA Result 2022: असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) ने कक्षा 10वीं हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आज, 29 अगस्त 2022 को घोषित कर दिया है. कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (compartment examination of class 10th) दे चुके छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonlineexam.in से स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. एचएसएलसी कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2022 (HSLC Compartment Result 2022) के साथ, असम बोर्ड ने असम हाई मदरसा यानी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एएचएम रिजल्ट (AHM Result) भी घोषित है. ऑनलाइन मार्कशीट जल्द ही छात्रों के साथ साझा की जाएगी. मार्कशीट में छात्रों के विषयवार अंक, नाम, माता-पिता का नाम, ओवरऑल एग्रीगेट और पास या फेल स्टेटस आदि विवरण का उल्लेख किया जाएगा. इस साल कुल 12,861 उम्मीदवारों ने असम बोर्ड (Assam Board) की कक्षा 10वीं कंपार्टमेंटल (HSLC compartmental exam) परीक्षा पास की है. इस साल कुल 53.80 प्रतिशत असम बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास हुए हैं. 

SEBA Result 2022: रिजल्ट के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

एचएसएलसी कंपार्टमेंटल परीक्षा (HSLC Compartmental Exam 2022) में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. असम बोर्ड की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 55.16 प्रतिशत रहा है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 52.15 था. बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 99 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की वहीं 6,276 छात्र द्वितीय श्रेणी और 6,486 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में बोर्ड परीक्षा पास की है. 

JAC 11th Result 2022: झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक, jac.jharkhand.gov.in से चेक करें रिजल्ट

Advertisement

SEBA Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  sebaonline.org

2.फिर होमपेज पर, "एचएसएलसी / एएचएम कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2022 रिजल्ट" के लिंक पर क्लिक करें

3.अपना रोल नंबर और मांगे गए अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें

4.आपका SEBA रिजल्ट 2022 ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा

5.अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.

CUET PG Admit Card 2022 Released: पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट इस लिंक से करें डाउनलोड

Advertisement

माजुली जिले का प्रदर्शन बेहतर

असम बोर्ड की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में माजुली जिले का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस जिले का 86.29 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. वहीं उसके बाद दक्षिण सलमारा का नाम है, यहां का रिजल्ट 86.15 प्रतिशत और धेमाजी जिले का 83.52 प्रतिशत रहा है. वहीं चिरांग जिले का प्रदर्शन सबसे कम रहा है. यहां 14.68 प्रतिशत छात्रों ने ही परीक्षा पास की है. 

Advertisement

JEE Advanced 2022: दोनों सत्र की परीक्षा के प्रश्न हुए जारी, आंसर-की इसी हफ्ते, डिटेल जानें

Advertisement

Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक पांड्या ने छक्‍का मारकर दिलाई जीत 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out