Delhi's School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली में 20-25 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज, 15 जनवरी को दिल्ली का ठंड से बुरा हाल है और ऐसे मौसम में भी नन्हे-मुन्ने बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है. दिल्ली सरकार के सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश के बाद भी दिल्ली के कई निजी स्कूल में 6 और 9 जनवरी से रेगुलर कक्षाएं हो रही हैं. लोहड़ी और मकर संक्रांति पर भी स्कूल खुले रहें और हर दिन की तरफ क्लासेस हुईं. बता दें कि इस साल, कई स्कूलों ने शीत लहर के कारण छुट्टियां बढ़ा दी हैं.
घने कोहरे, ठंडी हवाओं और प्रदूषण से सांस लेने के लिए फेफड़ों को मशक्कत करनी पड़ रही हैं. इसी में बच्चों के स्कूल खुल गए हैं और नर्सरी से 12वीं तक की रेगुलर कक्षाएं शुरू हो गई हैं. राजधानी दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में सर्दी की छुट्टिया 25 दिसंबर से थी. कुछ स्कूल 6 जनवरी से तो कुछ स्कूलों ने 9 जनवरी को स्कूल खोलने का फैसला किया था.
लेकिन घने कोहरे और ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी 2025 तक के लिए बढ़ा दी. इसके बावजूद भी दिल्ली के कई निजी स्कूलों में ऑफ और ऑन मोड में कक्षाएं हो रही हैं. पिछले हफ्ते से ही दिल्ली में नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस शुरू हैं. ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लेने वाले स्कूलों की संख्या बहुत कम है.
CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द
दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी थी. दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी कई स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ी दी थीं. इसके बावजूद दिल्ली के कई निजी स्कूल खुले रहें और नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस होती रहीं. वहीं जिन स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस हो रही हैं, वे भी कल यानी 16 जनवरी से खुल रहे हैं.
यूपी में भी खुलें स्कूल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान को आज, 15 जनवरी 2025 से खोल दिया गया है. हालांकि शीतलहर के चलते छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं. राजस्थान की बात करें तो यहां के कई जिले- जयपुर, दौसा, सीकर, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, धोलपुर के स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी थी. राज्य में ज्यादातर स्कूल आज से खोल दिए गए हैं.