AISSEE 2025 Sainik School Class 6, 9th Registration Last Date: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 13 जनवरी को सैनिक स्कूल के कक्षा छठी और 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो माता-पिता अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं, वे आज शाम 5 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सैनिक स्कूल के क्लास 6 और 9वीं में दाखिले के लिए स्टूडेंट को एआईएसएसईई यानी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE 2025) देना होता है. AISSEE 2025: डायरेक्ट लिंक
Bihar DElEd 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, 27 फरवरी को होगी परीक्षा
सैनिक स्कूल 2025 रजिस्ट्रेशन फीस
सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 650 रुपये देना होगा. एआईएसएसईई 2025 शुल्क का भुगतान कल यानी 14 जनवरी 2025 को रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है.
इन डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें
सैनिक स्कूल रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 को भरते समय माता-पिता को ऑनलाइन मोड में कई तरह के डॉक्यूमेंट्स को जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा. इनमें स्टूडेंट के सिग्नेचर, स्टूडेंट के अंगूठे का निशान, बर्थ सर्टिफिकेट, डोमेसाइल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट और सर्विस सर्टिफिकेट (डिफेंस कैटेगरी के लिए) और एक्स सर्विसमैन के पीपीओ शामिल हैं.
UGC NET 2024 परीक्षा पोंगल के दिन भी, 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 के लिए योग्यता
सैनिक स्कूल कक्षा सिक्स में एडमिशन 2025 के लिए स्टूडेंट का मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5वीं का छात्र होने के साथ उसकी उम्र 31 मार्च 2025 को 10 साल से 12 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं सैनिक स्कूल कक्षा 9वीं में एडमिशन 2025 के लिए किसी स्टूडेंट का मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होने के साथ उसकी उम्र 31 मार्च 2025 को 13 साल से 15 साल के बीच होना अनिवार्य है. स्टूडेंट का जन्म 1 अप्रैल 2020 और 31 मार्च 2012 के बीच होना चाहिए.
सैनिक स्कूल परीक्षा
एआईएसएसईई 2025 परीक्षा ऑल इंडिया स्तर पर करवाई जाती है. हर साल इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में देशभर के 190 शहरों में आयोजित की जाती है. कक्षा सिक्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को 300 अंकों के लिए 125 प्रश्नों को हल करना होगा. ये प्रश्न लैंग्वेज, मैथमेटिक्स, इंटेलिजेंस एंड जनरल नॉलेज से होंगे. लैंग्वेज, मैथमेटिक्स, इंटेलिजेंस एंड जनरल नॉलेज से प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए होगा, वहीं मैथमेटिक्स विषय से 150 अंकों के लिए कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
सैनिक स्कूल में एडमिशन 2025 के लिए कैसे भरें फॉर्म (How to apply for Sainik School Admissions 2025?)
सबसे पहले सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन के तहत 'AISSEE 2025 registration open' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद न्यू कैंडिडेट्स रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें.
यहां बेसिक जानकारियां दर्ज करें.
इसके बाद रजिस्टर्ड मेल और फोन नंबर पर एप्लिकेशन नंबर भेजा जाएगा.
अब उम्मीदवार AISSEE 2025 आवेदन फॉर्म को निर्देशानुसार भरें और सबमिट कर दें.