RRC Group D exam: जानें- कब आएगा परीक्षा का शेड्यूल, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

RRC ग्रुप D परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही आने की उम्मीद की जा रहा है . जिन उम्मीदवारों ने RRC ग्रुप D परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा की तारीख को चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RRC Group D exam: जानें- कब आएगा परीक्षा का शेड्यूल, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

RRC ग्रुप D परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही आने की उम्मीद की जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने RRC ग्रुप D परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा की तारीख को चेक कर सकते हैं.

दिसंबर 2020 में, रेलवे अधिकारियों ने कहा था कि  RRB NTPC प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा समाप्त होने के बाद  RRC ग्रुप D परीक्षा शुरू होगी. RRB NTPC परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी.  बता दें, दोनों,  RRB ग्रुप  D और RRB NTPC परीक्षा 2019 में अधिसूचित की गई थी.

"परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी. रेलवे प्रशासन CBT को सिंगल या मल्टी स्टेज मोड में आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

CBT में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा. इसके बाद होगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और  मेडिकल  टेस्ट की प्रक्रिया होगी.

परीक्षा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड, यात्रा पास और अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें
Topics mentioned in this article