RPSC RAS 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission) ने आरपीएससी आरएएस 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (RPSC RAS 2021 Result) घोषित कर दिया है. आरपीएससी आरएएस (RPSC RAS 2021) की मुख्य परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा (Rajasthan State and Subordinate Services) का आयोजन 20 और 21 मार्च, 2022 को किया गया था. अब इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन फॉर्म और सेवा प्राथमिकता क्रम भरना होगा. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर सेवावार पदक्रम और दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान लोक सेवा (RPSC) के सचिव एचएल अटल ने कहा कि 19 सितंबर 2022 से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन फॉर्म और सेवा प्राथिमकता क्रम का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार 19 सिंतबर से 3 अक्टूबर 2022 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग पर आई लेटेस्ट अपडेट, काउंसलिंग 25 सितंबर से शुरू
आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों द्वारा उनकी एसएसओ आईडी में रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माई रिक्रूटमेंट के अंतर्गत उपलब्ध डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक के माध्यम से विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरना होगा. विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरने वाले उम्मीदवार ही इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे. बता दें कि आरपीएससी आरएएस 2021 के विस्तृत आवेदन फॉर्म और सेवा प्राथमिकता प्रपत्र को सबमिट करने के बाद उसमें किसी तरह का सुधार या बदलाव नहीं किया जा सकेगा. इसलिए सेवा प्राथमिकता क्रम को सबमिट करने से पहले दिशा-निर्देशों का ध्यान रखें.
REET 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते, जानिए डाउनलोड करने का तरीका
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आयोग ने 28 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 को किया गया था. इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 113 केंद्रों पर किया गया था.
IGNOU July 2022: जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी