RPSC Rajasthan RAS prelims 2021: स्थगित हुई आवेदन की प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि स्थगित कर दी है. राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 28 जुलाई से शुरू होने वाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RPSC Rajasthan RAS prelims 2021: स्थगित हुई आवेदन की प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि स्थगित कर दी है. राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 28 जुलाई से शुरू होने वाली थी.

बुधवार को जारी एक नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा कि "RAS-RTS परीक्षा 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तकनीकी कारणों से स्थगित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की नई तारीखों की सूचना जल्द ही आधिकारिक तौर RPSCऔर समाचार पत्रों की वेबसाइट पर दी जाएगी.

इस भर्ती के माध्यम से 988 पद भरें जाएंगे. जिसमें से 363 पद राजस्थान राज्य सेवा के लिए हैं और 625 पद राजस्थान अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं. बता दें, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा सभी चयन प्रक्रिया का हिस्सा होंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article