Gallantry Award: गणतंत्र दिवस पर 939 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस के नाम सबसे ज्यादा मेडल

Republic Day Gallantry Award : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस के लिए वीरता और सेवा पदक के अलावा अग्निशमन सेवा के 42 कर्मियों को अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गणतंत्र दिवस 2022: कुल 939 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए किया जाएगा सम्मानित
नई दिल्ली:

Republic Day Gallantry Award : हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को वीरता पुरस्कार यानी गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Award) से सम्मानित किया जाता है. इस बार भी देश के कई वीरों को यह सम्मान दिया जाना है. गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर कुल 939 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए 115 पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, जो इस वर्ष किसी भी पुलिस बल से सबसे अधिक संख्या है. इसके बाद सीआरपीएफ में 30, छत्तीसगढ़ पुलिस में 10, ओडिशा पुलिस में नौ और महाराष्ट्र पुलिस में सात पुलिस मेडल से जवानों को सम्मानित किया गया हैं.

88 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए पदक
जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 134 कर्मियों को, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 47 कर्मियों और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए एक को सम्मानित किया गया है.88 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, जबकि 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

अग्निशमन सेवा के 42 कर्मियों को
गणतंत्र दिवस के मौके पर अग्निशमन सेवा के 42 कर्मियों को अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. 42 पदकों में से एक को वीरता के लिए राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है, जबकि दो को उनके वीरता और वीरता के कार्यों के लिए शौर्य के लिए अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर हर साल अग्निशमन सेवाओं, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के कर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक, विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक, वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक दिए जाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article