IPU CET 2022: IP यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, लास्ट डेट जानें

IPU CET 2022: आईपी यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की सीईटी परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आज, 1 जुलाई से काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IP यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

IPU CET 2022: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Govind Singh Indraprastha University) , या आईपी विश्वविद्यालय (IP University) ने आईपीयू सीईटी 2022 (IPU CET 2022) परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईपीयू सीईटी (IPU CET 2022) क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार  काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. आईपीयू सीईटी काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार 11 जुलाई 2022 रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करते समय 1,000 रुपये की काउंसलिंग भागीदारी शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

ये भी पढ़ें ः कोविड मामलों में वृद्धि के कारण लेह के स्कूलों में 4 जुलाई से गर्मी की छुट्टी

JEE Main 2022: एनटीए ने सत्र 2 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोला, ऐसे करें फॉर्म में सुधार 

CBSE 10th 12th Results 2022: 10 वीं और 12वीं सीबीएसई रिजल्ट डेट जल्द जारी किया जाएगा

एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा कुल 35 शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. कुल 35 कार्यक्रमों में से, 31 कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा - आईपीयू सीईटी 2022 पर आधारित हैं. जबकि चार कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं पर आधारित हैं. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एलएलबी के लिए क्लैट यूजी (CLAT UG 2022), एलएलएम (LLM) के लिए क्लैट पीजी 2022 (CLAT PG 2022), एमबीए (MBA) के लिए सीएटी (CAT 2022) और एमसीए (MCA) के लिए एनआईएमसीईटी 2022 (NIMCET 2022) है. 

एमसीए के लिए काउंसलिंग के लिए नामांकन 7 जुलाई से

एमसीए प्रवेश (एनआईएमसीईटी और सीईटी 2022 के माध्यम से) के लिए काउंसलिंग और काउंसलिंग शुल्क जमा करने के लिए नामांकन 7 जुलाई से शुरू होगा, जबकि अन्य पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग की तारीख समान रहेगी.

इस साल 35 पाठ्यक्रमों में एडमिशन

गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय अपने विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश देने के हर साल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या आईपीयू सीईटी का आयोजन करता है. इस वर्ष विश्वविद्यालय शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 35 पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे रहा है. 

काउंसलिंग शुल्क का भुगतान

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि राष्ट्रीय स्तर की 4 परीक्षाओं के लिए जो उम्मीदवार अभी तक 1,200 रुपये की अनिवार्य आवेदन शुल्क जमा नहीं कर सके हैं वे भी काउंसलिंग भागीदारी शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार आईपी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in पर विस्तृत काउंसलिग शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

IPU CET 2022 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल 

IPU CET 2022 रजिस्ट्रेशन की डेटः  1 जुलाई से 11 जुलाई 2022 (रात 11:50 बजे)

काउंसलिंग भागीदारी शुल्क का भुगतानः 1 जुलाई से 11 जुलाई 2022 (रात 11:50 बजे)

दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापनः 5 जुलाई से 12 जुलाई 2022 (रात 11:50 बजे)

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim