NEET PG Counselling 2021 Round 2: नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, आवेदन प्रक्रिया जानें

NEET PG Counselling 2021 Round 2: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे.
नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2021 Round 2: नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) पोस्टग्रेजुएट राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू करेगा. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के राउंड 2 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. एमसीसी नीट काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान 7 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं. 4 फरवरी से 7 फरवरी के बीच उम्मीदवार अपनी पंसद को भरने के साथ उसके लॉक भी कर सकते हैं.

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) अखिल भारतीय कोटा सीटों (एआईक्यू) के तहत और केंद्रीय एंव डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी (ESIC), एम्स और जिपमर में आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज (AFMS) के लिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी और नर्सिंग सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करता है. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हुई थी, जो 17 जनवरी 2022 तक चली थी. अब दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन होने हैं जो आज से शुरू हो रहे हैं.

नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling 2021) के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. पीजी या यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें.
3. रजिस्ट्रेशन का लिंक स्क्रीन पर नजर आएगा. इसपर क्लिक करें.
4. मांगी गई जानकारियां दर्ज कर रजिस्टर करें.
5. अब लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भर लें.
6. मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें, रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
7. अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकालें.

Advertisement

नीट पीसी काउंसलिंग 2021 के लिए जरूरी दस्तावेज
1.नीट 2021 एडमिट कार्ड
2.ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति
3.नीट की मार्कशीट
4.राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
5.12वीं की मार्कशीट
6.आयु प्रमाण के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट
7.आधार कार्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?