REET 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते, जानिए डाउनलोड करने का तरीका

REET 2022: रीट परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की 19 अगस्त को जारी किया गया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रीट रिजल्ट इस हफ्ते तक जारी किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
REET 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते
नई दिल्ली:

REET 2022 Latest News: रीट परीक्षा को हुए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है, ऐसे में रीट परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा नतीजों (REET 2022) का बेसब्री से इंतजार है. रीट रिजल्ट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. बोर्ड ने रीट रिजल्ट का तारीख का ऐलान अब तक नहीं किया है. हालांकि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीएसईआर रीट रिजल्ट को इस हफ्ते में जारी कर सकता है. रीट रिजल्ट के साथ ही रीट की फाइनल आंसर-की (REET Final Answer key 2022) भी जारी की जाएगी. रीट रिजल्ट चेक करने के साथ ही उम्मीदवार रीट स्कोरकार्ड (REET Scorecard 2022) ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. परीक्षा के खत्म होने के बाद से ही उम्मीदवारों को रीट रिजल्ट का इंतजार है.

कक्षा 1 से 9वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक किया गया था. वहीं बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर-की 19 अगस्त 2022 को जारी किया था. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त था. उम्मीदवार 25 अगस्त तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते थें. आंसर-की के बाद उम्मीदवारों को रीट रिजल्ट का इंतजार है. 

इन वेबसाइट से चेक करें

reetbser2022.in 

rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET 2022: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

1.बीएसईआर रीट की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, “REET Result 2022” लिंक पर क्लिक करें.

3.आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.अब आपका रीट रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

MMS लीक मामला : क्या वाक़ई एक छात्रा ने बनाई 60 से ज़्यादा छात्राओं की नहाते हुए वीडियो?

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat के Retirement वाले बयान पर विपक्ष क्यों आगबबूला? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article