REET 2021: इस साल 26 सितंबर को होगी परीक्षा, जल्द आएगा रिवाइज्ड शेड्यूल

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान 26 सितंबर 2021 को REET 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 16 जून, 2021 को राजस्थान शिक्षक परीक्षा (REET 2021) तिथि की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
REET 2021: इस साल 26 सितंबर को होगी परीक्षा, जल्द आएगा रिवाइज्ड शेड्यूल
नई दिल्ली:

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान  26 सितंबर 2021 को REET 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 16 जून, 2021 को राजस्थान शिक्षक परीक्षा (REET 2021) तिथि की घोषणा की थी. बोर्ड  की ओर से  जल्द ही रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया जाएगा.

राज्य के शिक्षा मंत्री ने घोषणा करने के लिए अपना आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लिया. ट्वीट में लिखा है, “REET 2021 26 सितंबर को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे,  बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा."

ट्वीट के अनुसार, बोर्ड द्वारा EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे.

इससे पहले, REET 2021 परीक्षा 20 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया था.

राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में 31000 ग्रेड 3 शिक्षक पदों की भर्ती के लिए REET 2021 आयोजित किया जाएगा. राज्य में 2 साल के अंतराल के बाद बोर्ड द्वारा शिक्षक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article