RBSE Rajasthan Class 10th, 12th Board Exams Postponed: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. ये परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली थीं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और परीक्षा अब 24 मार्च से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी की जाएगी. राजस्थान बोर्ड ने न सिर्फ थ्योरी परीक्षा बल्कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों में भी बदलाव किया है. कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा जो पहले 17 जनवरी से शुरू होने वाली थी, अब नियमित छात्रों के लिए 15 से 28 फरवरी और निजी छात्रों के लिए 21 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी.
बात दें कि जनवरी में बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के 3 मार्च तक शुरू होने की घोषणा की थी और कहा था कि परीक्षा की डेट शीट फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएंगी. राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जनवरी में कहा था कि इस साल 6074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे. मंत्री ने बताया कि सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में होंगे.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया था, “60 आंसर शीट कलेक्शन / डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर और सभी संवेदनशील / अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. सभी केंद्रों पर कम छात्रों को बैठाया जाएगा, मास्क और सैनिटाइज़र की व्यवस्था की जाएगी. ” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चोरी करते हुए पाए गए छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना की तीसरी लहर के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर सका.
ये भी पढ़ें ः MP Board Exam 2022: कक्षा 9वीं और 11वीं की डेट शीट जारी, यहां पढ़ें कब है कौन सा एग्जाम