RBSE 5th, 8th Result 2022: कुछ ही देर में जारी होगा राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट

RBSE 5th, 8th Result 2022​: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) बस कुछ ही देर में कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के परिणाम 2022 की घोषणा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RBSE 5th, 8th Result 2022: कुछ ही देर में जारी होगा राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट
नई दिल्ली:

RBSE 5th, 8th Result 2022​ : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) बस कुछ ही देर में कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के परिणाम 2022 की घोषणा करेगा. आरबीएसई 5वीं और 8वीं के परिणाम 2022 (RBSE 5th and 8th results 2022 ) सुबह 11 बजे घोषित होने वाले थे. इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट कर दी है, उन्होंने ट्वीट में कहा, "कक्षा 5, 8 के परिणाम 2022 बुधवार, 8 जून को जारी किए जाएंगे." 

रिजल्ट की घोषणा हो जाने पर छात्र आधिकारिक वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in पर राजस्थान बोर्ड 5 वीं, 8 वीं के परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं. बता दें कि आरबीएसई बोर्ड का रिजल्ट rajresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है.रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा

कुल 12.64 लाख छात्रों ने आरबीएसई 8वीं की परीक्षा 2022 में दी थी, जबकि इस साल राजस्थान कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 15 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

RBSE 5th, 8th Results 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'आरबीएसई 5वीं, 8वीं परिणाम 2022' लिंक पर क्लिक करें.

3.सभी आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर, नाम आदि दर्ज करें.

4.आरबीएसई परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article