RBSE 12th Result 2021: साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित, 99.97% छात्र हुए पास, यहां चेक करें अपने स्कोर

RBSE 12th Result 2021: लंबे समय के बाद आखिरकार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें, आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
RBSE 12th Result 2021: साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित, 99.97% छात्र हुए पास, यहां चेक करें अपने स्कोर
नई दिल्ली:

RBSE 12th Result 2021: लंबे समय के बाद आखिरकार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.  बता दें, आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं. वहीं राजस्थान बोर्ड ने 21 जुलाई को ही बता दिया था रिजल्ट 24 जुलाई को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज शाम 4 बजे 12वीं का परिणाम किया. इस साल  12वीं कक्षा में कुल 99.97% छात्र पास हुए हैं.  

Arts Result 2021: आर्ट्स स्ट्रीम में 99.41% लड़कियां,  99.67%  लड़के पास हुए हैं.

Science Result 2021: साइंस स्ट्रीम में  99.60% लड़कियां,   99.52%  लड़के पास हुए हैं.  

Commerce Resul 2021: कुल 99.73% छात्र पास हुए हैं.

RBSE 12th Result 2021: कैस करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  rajresults.nic.in. पर जारी किए जाएंगे.

स्टेप 2- "RBSE 12th Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  जिस स्ट्रीम में आप हैं, उसका रिजल्ट देखें.

स्टेप 6-  रिजल्ट देखने के बाद अब डाउनलोड कर लें.

स्टेप 7-  भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया था. कुल  94.49% छात्र पास हुए थे. वहीं  96.94% लड़कियां और 93.18% लड़के थे.

Advertisement

इस बार तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं, लेकिन पिछले साल 8 जुलाई को साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें 91.96%. पास हुए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer